थ्री डोंकी भाग 2
पायल -"तुम कौन हो और सुबह-सुबह काला चश्मा क्यों लगाया है"?"अंधे हो क्या"?
कपिल-"ताकि लड़कीयो की चप्पल ना पड़े "!
अनिल -"अंधा में नहीं, आप हो, जो इस झूठे की बात पर, यकीन कर रही हो, एक नंबर का अंगूठा छाप है ये,गांव में भैंस-बकरी चराता है, मुझ पर यकीन नहीं है तो किसी से भी पूछ लो, मोहल्ले का सबसे झूठा मक्कार लौंडा है"!
पायल -"ओह,,माय गॉड,,,अच्छा हुआ, तुमने बता दिया, मैंने, अपनी पूरी लाइफ में इस से झूठा-मक्कार, इंसान नहीं देखा"!
अनिल -"कहां से देखोगी, दूसरा कोई दुनिया में है ही, नहीं दुनिया में "! अनिल ने आंख मारते हुए कहा
पायल -"चले जाओ, यहां से"!
कपिल -"नाश-मीटिया, भगवान कभी तेरा भला, नहीं करेंगे"! कपिल अनिल का चश्मा लेकर भागा
पायल -"थैंक यू सो मच, अच्छा हुआ तुमने,इसकी सच्चाई बता दी पर तुमने, आंखों पर काला चश्मा क्यों लगाया है"?
अनिल -"मुझे, बिना चश्मे के कुछ नजर नहीं आता है और मेरी दाई आंख, अपने आप मर जाती है"! अनिल ने आंख मारते हुए कहा
पायल -"अपना हाथ दो, मैं, तुम्हें, तुम्हारे घर छोड़ देती हूं"!
पायल, अनिल का हाथ पकड़ कर, घर लाती है, जहां सुनील और चश्मा लगाए कपिल बैठा है, पायल ने आकर कपिल की आंखों से चश्मा निकाला और अनिल को पहनाया और कहा
पायल-"मैं यही पास में रहती हूं,अगर कोई तुम्हें तंग करें तो मुझे बताना और कभी भी किसी चीज की जरूरत हो, तो बेझिझक, मेरे घर आ जाना"! पायल ने जाते हुए कहा
अगला सीन
तीनों अलग-अलग जगह बैठे, कुछ सोच रहे हैं, तभी कपिल के दिमाग में एक खुराफत आइडिया आया ओर वह उठकर, छत पर आया, किसी को फोन लगाकर कहा
कपिल-"मुझे नकली सीआईडी का कार्ड, अमेरिका का वीजा, पासपोर्ट चाहिए"!
यह बात अनिल और सुनील ने छुपकर सुनी और वापस नीचे आकर बैठ गए, तब सुनील ने पूछा
सुनील-"यह नकली, सीआईडी कार्ड, पासवर्ड पोर्ट और अमेरिका का वीजा क्यों बनवा रहा है"?
अनिल-"हमारी पड़ोसन, पायल को पटाने के लिए"!
सुनील-"भले,,,दुनिया इधर की उधर हो जाए पर मैं इसे, पायल को नहीं पटाने दूंगा"!
अनिल-"इस काम में, मैं भी तेरे साथ हूं"!
कपिल ने नीचे आकर कहा
कपिल -"में घर का सामान लेने बाजार जा रहा हूं"!
सुनील -"मैं खाना बना दूंगा"!
अनिल -"मैं खाना खा लूंगा और बर्तन भी धो दूंगा"!
रात के 11:00 बजे हैं, तीनों बैठे-बैठे मोबाइल चला रहे हैं
कपिल -"तुम दोनों, कितने बजे सोओगे"!
अनिल -"तेरे मरने के एक मिनट बाद"!
तभी कपिल उठा और भाग कर बाहर से दरवाजा लगाया, अनिल-सुनील कुछ समझ ही नहीं पाए फिर दोनों ने छत से कपिल को पायल के घर में जाते देखा
सुनील -"अरे,,,यह तो डायरेक्ट, पायल के घर में घुस गया,यार"!
अनिल -"अभी करनल अंकल, इसे जूते देंगे या फिर पायल चप्पल देकर भगाएगी"!
कपिल घर के अंदर जाकर, पायल को ढूंढता है, पायल उसे देखकर,चौंक जाती है और गुस्सा होकर कहती है
पायल-"तुम इतनी रात को मेरे,घर कैसे आये"?
कपिल -"अपने पैरों से चलकर आया हूं"!
पायल -"मेरा मतलब,मेरे घर आने की तुम्हारी, हिम्मत कैसे हुई"?
कपिल -"सच्चाई को हिम्मत की जरूरत नहीं होती है, पायल जी, क्योंकि सच्चाई खुद एक हिम्मत होती है"!
पायल -"निकलो यहां से, नहीं तो अभी पुलिस को बुला लूंगी"!पायल ने जोर से कहा
कपिल -"मैं खुद एक सीआईडी ऑफिसर हूं और यहां एक मुजरिम को पकड़ने आया हूं"! कपिल ने अपना कार्ड दिखाते हुए कहा
पायल-"पर यहां तो कोई मुजरिम नहीं है"! पायल ने कार्ड देखकर कहा
कपिल -"सबसे बड़ी मुजरिम तुम हो"!
पायल -"मैंने क्या किया है"?
कपिल -"ड्रग्स स्मगलर का साथ दिया और एक मासूम बच्चे का दिनदहाड़े, दिल तोड़ा है, तुमने,अनिल और सुनील इस देश के सबसे बड़े, ड्रग्स स्मगलर है और मुझे शक है, तुम भी उनके गिरोह में शामिल हो"!
पायल -"अरे,,,नहीं,,,नहीं,,,,सर, मैं तो कल ही यहां आई हूं, उन्हें जानती तक नहीं और कल वापस, यहां से चली जाऊंगी"!
कपिल -"यहां से भागने की गलती, गलती से भी मत कर लेना, यू आर नॉट गोइंग, एनीव्हेयर अंटील,आइ सॉल्व थिस केस, अंडरस्टैंड"!कपिल ने चिल्लाकर कहा
पायल -"ओके सर"!
कपिल-"very good,अब सुबह जब, अनिल, सुनील से मिलो तो उन्हें एक थप्पड़ मारना"!
पायल-"ठीक है, सर पर मुझे तो कुछ नहीं होगा"!
कपिल -"मेरी बात मानोगी तो तुम्हें, कुछ नहीं होने दूंगा"!
उधर दूसरी तरफ सुनील ने पूछा
अनिल -"कुत्ता, अभी तक बाहर नहीं आया"!
सुनील -"करनल अंकल ने गोली मार दी होगी उसे"!
सुनील-"पर गोली की आवाज तो आई ही नहीं"!
तभी कपिल घर के बाहर आता है और अपने दोनों दोस्तों को छत पर देखकर, नीचे से कहता है
कपिल-"ओ,,उल्लू की जात की कीड़ों, सो जाओ नहीं तो सुबह हो जाएगी, हां,,,,
फिर कपिल घर के अंदर आता है तो अनिल कहता है
अनिल -"थोड़ी बहुत शर्म हया है या नहीं, रात को घर में घुसकर, मोहल्ले की शरीफ लड़कियों को परेशान करता है"!
कपिल -"दम है तो तू, जाकर बता "!
अनिल -"तेरे जैसा बेशर्म नहीं हूं, सुबह दिन दहाड़े जाऊंगा"!
कपिल -"ठीक है,,गुड नाइट"!
सुबह
सुनील -"अरे,,,अनिल सुबह-सुबह हीरो बनकर कहां जा रहा है"!
कपिल -"पड़ोसन की चप्पल खाने"! कपिल ने बिस्तर में से कहा
सुनील -"अरे,,,मुझे भी लेकर चल यार,, इस कपिल ने उसे, मेरे खिलाफ भड़का दिया है, तु समझा देना यार"!
अनिल -"ठीक है,,,चल"!
कपिल -"उसे चूर्ण बहुत पसंद है, साथ ले जाना"!
सुनील ने चूर्ण उठाई और वह दोनों पायल के घर आते हैं, पायल आंगन में एक्सरसाइज कर रही है,उसका ध्यान भी एक्सरसाइज पर है,जब उसने अचानक, इन दोनों को अपने पास देखा तो वह डरकर चौंकी और उसने दोनों को एक-एक तमाचा जड़ा और कहां
पायल-"बिन पूछे,,अंदर चले आए,भागो यहां से और कभी मत आना"!
दोनों ने अपने गाल संभाले, तब अनिल ने कहा
अनिल -"कल तुम ही ने तो कहा था, बेझिझक कुछ भी जरूरत हो तो आ जाना"!
पायल -"कल कहा था, आज नहीं, और यह तुम्हारे हाथ में क्या, ड्रग्स है"?
सुनील -"ड्रग्स नहीं है, पेट साफ करने की चूर्ण है"!
पायल -"जो भी है, भागो यहाँ से"!
सुनील -"अरे,,,यार, अनिल यह तो और भड़क गई, अब मेरा क्या होगा, मुझे लगता है, कपिल ने इसे हमारे बारे में उल्टी -सुल्टी पट्टी पढ़ाई है"!
अनिल -"दुनिया में गम है, तेरी बात में दम है, पर यह चाटे वाली बात, कपिल को मत बताना"!